ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन पर लगेगा कई गुना जुर्माना

0
73

जम्मू। आज से मोटर व्हीकल एक्ट 2019 के तहत ट्रैफिक के नए नियम लागू हो जाएंगे। उल्लंघन पर पहले से भी कई गुना जुर्माना भरना पड़ेगा इसलिए पूरे दस्तावेजों के साथ घर से वाहन लेकर निकलें। दोपहिया वाहन चालक हेलमेट और चौपहिया चालक सीट बेल्ट जरूर बांधें। ट्रिपल सवारी और रेड लाइट जंप का तो सोचें भी नहीं। ट्रैफिक नियमों का पूरी तरह पालन करने पर ही बच सकेंगे।

ट्रैफिक पुलिस ने पहले ही साफ कर दिया था कि नए नियम सख्ती से लागू होंगे, लेकिन इससे पहले लोगों को जागरूक किया जाएगा। 15 दिन तक नए नियमों के प्रति जागरूक भी किया है। इसके लिए पुलिस ने गुलशन ग्राउंड मैदान में जागरूकता कार्यक्रम भी कराया। शहर में जगह-जगह ढोल नगाड़ों के साथ लोगों को पंफलेट भी बांटे गए। अब एक्शन का समय है।

LEAVE A REPLY