झारखंड में तीन महीने तक नहीं कटेंगे बड़े ट्रैफिक चालान

0
77

रांची। झारखंड सरकार ने नए मोटर वाहन कानून के तहत राज्य के लोगों का तीन महीने तक बड़े चालान नहीं काटने का फैसला किया है। सरकार ने कहा है कि दिसंबर तक जुर्माने के पुराने प्रावधान ही लागू रहेंगे।

एक सरकारी आदेश में कहा गया है कि सरकार ने परिवहन एवं यातायात विभाग के अधिकारियों से कहा है कि वह लोगों के बीच नए कानून को लेकर जागरूकता फैलाएं।

मुख्यमंत्री रघुबर दास ने एक समीक्षा बैठक में अधिकारियों को पूरे राज्य में सुविधा केंद्र खोलने के निर्देश दिए हैं, ताकि लोग तीन माह के भीतर जरूरी कागजात बनवा सकें। मुख्यमंत्री ने लोगों से भी अपील की कि वह यातायात नियमों का पालन करें और बेतरतीब ढंग से वाहन न चलाएं।

LEAVE A REPLY