सभा स्थल पर स्वतंत्र देव के साथ पहुंचे सीएम योगी, उपचुनाव की तैयारियों का लेंगे जायजा

0
87

कानपुर। उत्तर प्रदेश विधानसभा उपचुनाव से ठीक पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उन सभी सीटों पर आपनी मौजूदगी दर्ज करा रहे हैं जहां उपचुनाव होने हैं। ऐसे में सीएम योगी आदित्यनाथ आज कानपुर दौरे पर हैं। इस दौरान वो शहर को कई सौगातें देने और उपचुनाव की तैयारियों का जायजा लेने के लिए कार्यक्रम स्थल पर पहुंच चुके हैं।

कानपुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोविंदनगर विधानसभा क्षेत्र का दौरा भी कर सकते हैं। इसके लिए विधानसभा क्षेत्र में सीएम के साथ अन्य पार्टी नेताओं के पोस्टर और होर्डिंग से शहर पट गया है। सीएम सेंट्रल पार्क शास्त्रीनगर में जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके पहले वह विकास कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे।

जनसभा स्थल पर ही मुख्यमंत्री कोर ग्रुप के पार्टी सदस्यों के साथ बैठक कर उपयुक्त उम्मीदवार को लेकर चर्चा करेंगे। जनसभा के दौरान करीब 15 करोड़ की 28 परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे और 500 करोड़ रुपये के कार्यों का शिलान्यास करेंगे। विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाणपत्र भी वितरित करेंगे।

इसके बाद भाजपा के कोर ग्रुप और पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। कांग्रेस और बसपा ने अपने उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए हैं। ऐसे में बैठक में उपचुनाव की तैयारियों के साथ उम्मीदवार के नाम पर भी चर्चा होगी। इसके बाद एक बजे मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर से बाराबंकी के लिए रवाना हो जाएंगे।

LEAVE A REPLY