दिल्ली। अगस्ता वैस्टलैंड हैलिकॉप्टर घोटाले के मामले में जेल में बंद कथित बिचौलिए क्रिश्चियन मिशेल से पूछताछ के लिए सीबीआई ने दिल्ली की राउज एवेन्यू अदालत में अर्जी दायर की है।
सीबाआई ने दिल्ली की राउज एवेन्यू अदालत में एक अर्जी दायर की, जिसमें उन्होंने अदालत से मांग की कि अगस्ता वैस्टलैंड सौदे के कथित बिचौलिए क्रिश्चियन मिशेल से तिहाड़ जेल में पूछताछ करने के लिए उन्हें अनुमति दी जाए। साथ ही सीबीआई ने अर्जी में जांच के लिए मिशेल का हस्ताक्षर और लिखावट का नमूना भी मांगा है।
इस आवेदन को लेकर अदालत में 20 सितंबर को सुनवाई होगी। उसी दिन अदालत में क्रिश्चियन मिशेल को भी पेश किया जाएगा। इससे पहले अदालत ने अगस्ता वेस्टलैंड मामले के कथित बिचौलिए क्रिश्चियन मिशेल की जमानत याचिका को खारिज कर दिया था। अदालत ने सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) मामलों में मिशेल की जमानत खारिज की थी।