दिल्ली। कर्नाटक कांग्रेस के नरिष्ठ नेता डी के शिवकुमार ने धनशोधन के एक मामले में प्रवर्तन निदेशालय द्वारा दर्ज उनके बयानों की प्रति मांगने के लिए दिल्ली उच्च न्यायालय का रुख किया है। ईडी ने एक धनशोधन मामले में शिवकुमार को तीन सितंबर को गिरफ्तार किया था।
बता दें कि दिल्ली की एक अदालत ने कर्नाटक कांग्रेस के नेता डी के शिवकुमार की हिरासत अवधि पांच दिन बढ़ाने के प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अनुरोध को मानते हुए उन्हें उनकी हिरासत अवधि 17 सितंबर तक बढ़ा दी थी। विशेष न्यायाधीश अजय कुमार कुहाड़ ने इस मामले में आदेश सुनाया।