जम्मू.कश्मीर में अगले साल होगा निवेश सम्मेलन, प्रशासनिक परिषद का फैसला

0
123

राज्यपाल सत्यपाल मलिक

जम्मू। जम्मू-कश्मीर में निवेशकों का सम्मेलन अब अगले साल होगा। राज्य प्रशासनिक परिषद ने तैयारियों की समीक्षा के बाद ये फैसला किया है। राज्य प्रशासनिक परिषद (एसएसी) की एक बैठक राज्यपाल एसपी मलिक की अध्यक्षता में हुई थी जिसमें यह फैसला किया गया। यह सम्मेलन अगले महीने 12 से 14 अक्तूबर के बीच होना था।

प्रशासनिक परिषद ने केंद्र सरकार के साथ विचार करने के बाद यह फैसला किया है ताकि उद्योग और वाणिज्य विभाग को तैयारियों का पर्याप्त समय मिल सके और सम्मेलन में भागीदारी बढ़ाई जा सके।

प्रशासनिक परिषद का कहना है कि सम्मेलन की नई तारीखें केंद्र सरकार से सलाह के बाद तय की जाएंगी। इससे पहले उद्योग और वाणिज्य विभाग के प्रधान सचिव द्वारा एसएसी के समक्ष शिखर सम्मेलन की तैयारियों पर एक विस्तृत प्रस्तुति दी गई। यह भी बताया गया कि प्रारंभिक तैयारियों का काम पूरा हो चुका है।

LEAVE A REPLY