जसीडीह स्टेशन पर लोकल ट्रेन बफर से टकराई

0
92

सांकेतिक तस्वीर

झारखंड।  झारखंड के जसीडीह रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार को एक लोकल ट्रेन ने एक प्लेटफार्म के बफर को टक्कर मार दी। रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। जसीडीह स्टेशन मास्टर एस के मंडल ने बताया कि किसी भी यात्री या प्लेटफॉर्म पर किसी व्यक्ति को चोट नहीं आई। उन्होंने बताया कि चालक भी सुरक्षित है।

उन्होंने कहा कि बैद्यनाथ धाम-जसीडीह लोकल ट्रेन जसीडीह स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या चार के बफर से सुबह नौ बजकर 50 मिनट पर टकरा गई।

मंडल ने बताया कि ट्रेन को बफर से चार से पांच मीटर पहले रुकना होता है लेकिन ट्रेन ने आगे बढ़ते हुए बफर को टक्कर मार दी। मंडल ने कहा कि आसनसोल रेलवे डिवीजन की एक टीम घटना की जांच के लिए जसीडीह आ रही है। देवघर जिले के बैद्यनाथ धाम और जसीडीह रेलवे स्टेशनों के बीच की दूरी लगभग सात किमी है।

LEAVE A REPLY