क्षेत्र में बिजली आपूर्ति नहीं लेकिन लोगों को थमाए बिल

0
157

बिजली बिल के साथ स्थानीय लोग

रायपुर। छत्तीसगढ़ में प्रशासन की घोर लापरवाही सामने आई है। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर में स्थानीय लोगों को क्षेत्र में बिजली की आपूर्ति के बिना ही बिजली के बिल मिल गए हैं। लोगों का कहना है कि उनके यहां बिजली का कोई कनेक्शन नहीं है।

बलरामपुर के सनावल गांव के पटेरी पारा में स्थानीय लोगों को क्षेत्र में बिजली की आपूर्ति के बिना ही बिजली बिल थमा दिए गए। स्थानीय लोगों का कहना है कि यहां कोई बिजली का कनेक्शन नहीं है। लोग अंधेरे में खाना बनाने को मजबूर हैं। बच्चे पढ़ाई करने के लिए लैंप का प्रयोग करते हैं। हमें प्रशासन की तरफ से बिजली बिल भेजे गए हैं, लेकिन हमारे यहां तो बिजली ही नहीं है।

इस मामले के संज्ञान में आने के बाद बलरामपुर के जिलाधिकारी संजीव कुमार ने कहा है कि हमें मीडिया द्वारा इस बात की जानकारी मिली है लोगों को बिजली की आपूर्ति के बिना ही बिल दे दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि अगर अगर ऐसा कुछ हुआ है, तो इसकी जांच की जाएगी।

LEAVE A REPLY