उपचुनाव के लिए नामांकन आज से, प्रत्याशी तय नहीं

0
77

bye elections in dharamshala and pachhad nomination from today

शिमला। हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला और पच्छाद विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव का बिगुल बजने के साथ ही सोमवार को प्रत्याशियों के नामांकन भरने का सिलसिला शुरू हो गया है। इसके बावजूद प्रदेश के दोनों प्रमुख राजनीतिक दल भाजपा और कांग्रेस अभी तक दोनों सीटों के लिए अपने-अपने प्रत्याशियों के नामों पर फैसला नहीं ले सके हैं। उधर, भाजपा और कांग्रेस के कई दावेदारों ने दिल्ली में डेरा डाल दिया है। वे टिकट झटकने को बेताब हैं।

आज चुनाव की अधिसूचना जारी हो गई है। चुनाव आयोग की ओर से जारी कार्यक्रम के अनुसार 23 सितंबर को उपचुनाव की अधिसूचना के बाद से 30 सितंबर तक दोनों ही हलकों में प्रत्याशी नामांकन भर सकेंगे। एक अक्तूबर को नामांकन पत्रों की छंटनी होगी और तीन तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। इसके बाद प्रत्याशियों को प्रचार के लिए 16 दिन मिलेंगे। दोनों विधानसभा हलकों में 21 अक्तूबर को मतदान होगा और दो दिन बाद 24 को नतीजे घोषित होंगे।

28 लाख रुपये तक ही धनराशि कर सकेगा हर प्रत्याशी
हर प्रत्याशी 28 लाख तक अपने प्रचार के लिए राशि खर्च कर सकेगा। लोकसभा चुनाव में धर्मशाला के विधायक किशन कपूर के कांगड़ा और पच्छाद के विधायक सुरेश कश्यप के शिमला संसदीय क्षेत्र से सांसद चुने जाने के बाद ये दोनों विधानसभा सीटें खाली हो गई थीं।

LEAVE A REPLY