पावर कॉनक्लेव में आज साइन होंगे 25 हजार करोड़ के एमओयू

0
89

MoU worth 25 thousand crores to be signed today in power conclave shimla

शिमला। राजधानी शिमला में बुधवार को पावर सेक्टर कॉनक्लेव में 25 हजार करोड़ के दस एमओयू साइन होंगे। इन्वेस्टर मीट के लिए निवेश जुटाने को ऊर्जा निदेशालय ने सालों से लटके बिजली प्रोजेक्टों को दोबारा शुरू करने के लिए निवेशकों को तैयार किया है। बुधवार दोपहर कोे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में कार्यक्रम होगा।

ऊर्जा निदेशालय के मुताबिक पावर कॉन्क्लेव के दौरान एसजेवीएन के साथ जंगी थोपन पोवारी, एनएचपीसी के साथ डुग्गर हाइड्रो प्रोजेक्ट को लेकर एमओयू होगा। इसके अलावा धौलसिद्ध, लुहरी एक और दो, सुन्नी, परदंग, प्रूथी, तेली और म्याड़ बिजली प्रोजेक्टों को लेकर भी एमओयू साइन किए जाएंगे।

LEAVE A REPLY