जम्मू में पहला इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल आज से

0
104

Related image

जम्मू। शहर में पहले इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का आगाज वीरवार 26 सितंबर को अभिनव थियेटर में होगा। इससे पहले इस स्तर का फेस्टिवल नहीं हो पाया है। इसमें 11 देशों की शॉर्ट फिल्म और डाक्यूमेंट्री दिखाई जाएंगी। देश सहित विदेशी संस्कृति से भी लोगों को रूबरू होने का मौका मिलेगा।
फेस्टिवल निदेशक रोहित भट्ट ने प्रेस क्लब में पत्रकारों से बातचीत में बताया कि लोगों को जेएंडके राज्य के नामी कलाकारों और निर्देशकों से भी मुलाकात करने का मौका मिलेगा। अनुच्छेद 370 हटने के बाद पहली बार इस तरह का आयोजन किया जा रहा है। फेस्टिवल दो दिनों तक चलेगा।

इसमें राकेश रोशन भट्ट और रोहित भट्ट फेस्टिवल के निदेशक होंगे। पहले दिन फिल्म उत्सव में कश्मीरा शाह, अयूब खान, एजाज खान, कपिल भट्ट सेलेब्रिटी ग्रेस्ट होंगे। सांस्कृतिक नृत्य से आगाज होगा। इसके बाद आईसीसीआर के निदेशक अपने अनुभव साझा करेंगे।

वहीं, प्रसिद्ध कलाकार एवं निदेशक ललित पारिमू ने कहा कि वह कश्मीर के रहने वाले हैं। पहले उन्होंने दिल्ली में भविष्य तलाशा, फिर मुंबई चले गए। इस दौरान उन्होंने फिल्म और नाटकों में भी काम किया। इंटरनेशन फिल्म फेस्टिवल में लोग देश-विदेश की संस्कृति को करीब से समझ सकेंगे। बॉलीवुड सेलेब्रिटी कश्मीरा शाह की हेरा फेरी, येस बॉस और प्यार तो होना ही था, अयूब खान की नेफ्यू आफ लेजंडरी की फिल्में भी देखने को मिलेंगी।

इन फिल्मों का होगा मंचन

26 सितंबर को फेस्टिवल का आगाज सुबह नौ बजे होगा। इसमें स्थानीय सेलेब्रिटी मुख्य अतिथि होंगे। राष्ट्रीय गायन के बाद दीप प्रज्ज्वलित किया जाएगा। इसके बाद सेलेब्रिटी को सम्मानित किया जाएगा। इसमें कश्मीरा शाह फिल्मों की स्क्रीनिंग का शुभारंभ करेंगी।

शॉट फिल्मों अपुन का चाइना और क्यूं का मंचन होगा। आस्ट्रेलिया में बनी ब्रेकिंग मेड, इरान की आर यू वॉलीबाल, बंगलादेश की द बर्थ आफ लाइफ, भारत की लिटल रिडल दिखाई जाएंगी। वहीं, जेएंडके के निदेशकों की ओर से बनाई गई फिल्में भी पर्दे पर दिखाई जाएंगी। इसमें 26 अक्तूबर, संदीप सिंह, आखिर कब तक, रगरेट, आफ्टर पुलवामा, एसडी, निगहबान का भी मंचन होगा। अंत में अवार्ड वितरित किए जाएंगे।

 

एक्टिंग वर्कशाप का होगा आयोजन

27 सितंबर को सुबह केएल सहगल हाल में निदेशक ललित पारिमू सुबह नौ से 11 बजे तक एक्टिंग वर्कशाप का आयोजन करेंगे। भारत में बनी फिल्म माउंटेन, प्रीस्ट, सन, डेथ आफ आडियंस, हैप्पी बर्थडे, ब्लैक लेबल, फॉरबिडन, द सी स्वेल, हरमिट, स्टिल यंग, लाइक व वेव, विलिंग आइडल, चिट्स, ब्वायज नाइट, मिर्ची कैफे, हीयर मी, सेव्वी, रोड, बैलोरा, सेलमेट और अन्य फिल्में दिखाई जाएंगी। अंत में ईनाम वितरित किए जाएंगे।

LEAVE A REPLY