दिल्ली। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर गृहमंत्री और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने दिल्ली में आज बैठक बुलाई है। इस बैठक में पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडनवीस समेत अन्य बड़े नेता शामिल होंगे।
महाराष्ट्र में सीटों को लेकर भाजपा और शिवसेना के बीच अबतक सहमति नहीं बन पाई है। इस तना-तनी के बीच गृहमंत्री और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने अपना मुंबई दौरा फिलहाल रद्द कर दिया है। शाह गुरुवार को मुंबई जाने वाले थे।
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे बुधवार को एक मंच पर भी आए लेकिन सीट बंटवारे को लेेकर चुप्पी साधे रहे। नवी मुंबई में श्रमिकों के एक कार्यक्रम में शामिल हुए फडणवीस और उद्धव ने कहा कि उनकी पार्टियां मिलकर चुनाव लड़ेंगी और गठबंधन की जीत का दावा भी किया लेकिन सीटों को लेकर बात कहां अटकी है इस पर कुछ नहीं बोला।
भाजपा और शिवसेना के बीच सीट बंटवारे को लेकर अंतिम दौर में पांच फॉर्मूले सामने थे, लेकिन किसी एक पर सहमति नहीं बन पाई। भाजपा 170-118 पर अड़ी है, जबकि शिवसेना ने स्पष्ट किया है कि भाजपा गठबंधन के समय किए गए 50-50 का वादा निभाए। सूत्रों का कहना है कि फार्मूले के साथ 10 ऐसी सीटें भी हैं जिन पर दोनों ही अपना दावा छोड़ना नहीं चाहते।
ये हैं पांच फार्मूले
भाजपा-शिवसेना 135-135, साथी दल-18
भाजपा 170, शिवसेना 118, साथी दल-भाजपा के कोटे से
भाजपा 162, शिवसेना-126, साथी दल भाजपा के कोटे से
भाजपा 150, शिवसेना-120, साथी दल-18
भाजपा-145, शिवसेना-125, साथी दल-18