डीके शिवकुमार से मिलने के लिए जेल पहुंचे अहमद पटेल समेत कई कांग्रेसी

0
81

दिल्ली। मनी लॉन्ड्रिंग केस में जेल में बंद कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार से मिलने के लिए कांग्रेस के कई दिग्गज नेता गुरुवार को जेल पहुंचे। कांग्रेस नेता वर्तमान में प्रवर्तन निदेशालय की न्यायिक हिरासत के तहत जेल में बंद है।

कांग्रेस के बड़े नेता और राज्यसभा सांसद अहमद पटेल और आनंद शर्मा गुरुवार को डीके शिवकुमार से मिलने जेल पहुंचे। सूत्रों के मुताबिक पटेल और शर्मा की शिवकुमार के साथ इस मुलाकात के दौरान डीके सुरेश भी मौजूद थे जो पार्टी सांसद और शिवकुमार के भाई भी हैं। माना जा रहा है कि इस मुलाकात के दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने शिवकुमार की सेहत के बारे में जानकारी ली और उनके प्रति एकजुटता प्रकट की।

वहीं, कांग्रेस नेता आनंद कुमार जेल में डीके शिवकुमार से मिलने के बाद मीडिया से मुखातिब हुए, उन्होंने कहा कि हमने उनके सेहत का हाल जाना, हम दृढ़ता से महसूस करते हैं कि उनके साथ जो किया जा रहा है वह अनुचित है। यह उनकी व्यक्तिगत स्वतंत्रता, उनके स्वास्थ्य और मौलिक अधिकारों का मुद्दा है। हमें उम्मीद है कि न्यायालय न्याय करेगा।

गौरतलब है कि ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग केस में डीके शिवकुमार को गिरफ्तार किया था। इससे पहले दिल्ली की अदालत ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा गिरफ्तार कांग्रेस नेता को बड़ा झटका दिया था। अदालत ने शिवकुमार की नियमित जमानत याचिका को खारिज कर दिया था।

LEAVE A REPLY