एचआरटीसी और टेंपो में टक्कर से तीन घायल, हादसे के बाद हाईवे ठप

0
125

Three injured in collision between HRTC and Tempo, highway stalled after accident

मंडी। हिमाचल के मंडी जिले के कोटरोपी में मंडी-पठानकोट हाईवे पर एचआरटीसी बस और टेंपो में टक्कर हो गई। हादसे में  टेंपो सवार तीन लोग घायल हुए हैं। घायलों को पधर अस्पताल में भर्ती किया गया है। दो घायलों को मंडी रेफर किया है। 

वहीं हादसे के बाद मंडी-पठानकोट हाईवे पर वाहनों की आवाजाही ठप रही। एक घंटे से अधिक समय तक हाईवे जाम रहा। इस दौरान बड़ी संख्या में बसों सहित पर्यटक व अन्य वाहन ट्रैफिक जाम में फंसे रहे। कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने हाईवे पर यातायात बहाल किया।

LEAVE A REPLY