जम्मू। भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर शनिवार को गश्त कर रहा सीमा सुरक्षा बल का एक सब इंस्पेक्टर नाले में बह गया था। देर शाम बहे एसआई की तलाश में सेना का सर्च ऑपरेशन लगातार जारी था। मंगलवार को जवान का शव पाकिस्तानी सीमा क्षेत्र में मिलने की पुष्टि हुई है।
सब इंस्पेक्टर की पहचान बीएसएफ की 36वीं बटालियन में तैनात पारितोष मंडल (54) निवासी नदिया, पश्चिम बंगाल के रूप में हुई है। लापता एसआई को खोजने के लिए पाकिस्तान से भी संपर्क किया गया था। पारितोष मंडल और तीन अन्य जवान शनिवार की शाम अग्रिम पोस्ट तक जाने के लिए नाव पर पर सवार हुए थे।
बता दें कि पोस्ट तक जाने के लिए नाला पार करना पड़ता है। ऐसे में नाव पर सवार चार लोग जैसे ही नाले के मध्य तक पहुंचे तो तेज बहाव से नाव का संतुलन बिगड़ गया। इससे पारितोष नाले में जा गिरे। जिनका शव आज यानी कि मंगलवार को पाकिस्तान सीमा क्षेत्र में मिला है। दोनों देशों के बीच कागजी कार्रवाई के बाद आज जवान का पार्थिव भारतीय सेना को सौंपा जाएगा।