बिहार। बिहार के रेल यात्रियों के लिए एक राहत भरी खबर आई है। दरअसल बिहार में बाढ़ का पानी घटने लगा है और जनजीवन सामान्य होने लगा है। इसी कड़ी में रेलवे ने यात्रियों को राहत देते हुए पटना-गया रेल रूट पर ट्रेनों का परिचालन फिर से शुरू कर दिया है।
दुर्गा पूजा के बीच इन रूटों पर ट्रेनें रोक दिए जाने से लाखों लोगों को परेशानी हो रही थी। इन दोनों रेल रूटों से होकर लंबी दूरी की ट्रेनें भी गुजरती है। ऐसे में परिचालन रोक दिए जाने से रांची, धनबाद, कोलकाता, वाराणसी जानेवाले यात्रियों को भी परेशानी हो रही थी। लेकिन अब बाढ़ का पानी घटने की वजह से परिचालन फिर से शुरू कर दिया गया है।