तिहाड़ में बंद चिदंबरम ने भाजपा पर साधा निशाना, कहा-एनआरसी से बाहर हुए 19 लाख लोगों का क्या होगा

0
109

दिल्ली। आईएनएक्स मीडिया भ्रष्टाचार मामले में मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में तिहाड़ जेल में बंद वरिष्ठ कांग्रेसी नेता ने एनआरसी को लेकर भाजपा पर निशाना साधा है। सोमवार को ट्वीट के जरिए चिदंबरम में मोदी सरकार से सवाल किया कि एनआरसी से बाहर रहने वाले 19 लाख लोगों का आखिर क्या होगा। उनकी ओर से यह ट्वीट उनके परिवार के सदस्य ने किया।
चिदंबरम ने सवाल किया कि जब मोदी सरकार ने बांग्लादेश को यह भरोसा दिलाया कि एनआरसी की प्रक्रिया का असर पड़ोसी देश पर नहीं होगा तो अब वह राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) से बाहर रहने वाले 19 लाख लोगों का क्या करेगी!

पूर्व वित्त मंत्री ने कहा कि अगर एनआरसी कानूनी प्रक्रिया है तो कानूनी प्रक्रिया के तहत गैर नागरिक घोषित किए गए 19 लाख लोगों के लिए सरकार क्या कर रही है। साथ ही कहा कि हम महात्मा गांधी के मानवता के सिद्धांत का जश्न मना रहे हैं, ऐसे में हम इन सवालों के जवाब देने के लिए उत्तरदाई हैं।

मालूम हो कि बांग्लादेश ने शनिवार को कहा था कि असम में एनआरसी से जुड़े घटनाक्रम पर उसकी नजर है। बांग्लादेश के विदेश सचिव शहिदुल हक ने बताया कि प्रधानमंत्री शेख हसीना ने पीएम मोदी के साथ द्विपक्षीय वार्ता के दौरान यह मुद्दा उठाया था। मीडिया से बातचीत के दौरान हक ने कहा था कि एनआरसी भारत का आंतरिक मुद्दा है, ऐसा बताए जाने के बावजूद हम नजर बनाए हुए हैं।

LEAVE A REPLY