दिल्ली। महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले में शिवसेना के पूर्व विधायक हर्षवर्धन जाधव के घर पर हमले का मामला सामने आया है। कथित तौर पर हमले के पीछे की वजह जाधव की शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे को लेकर एक चुनावी रैली में की गई टिप्पणी को बताया जा रहा है। पुलिस के अनुसार गुरुवार तड़के अज्ञात लोगों ने जाधव के घर पर हमलाकर तोड़फोड़ की।
एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि बुधवार देररात लगभग डेढ़ बजे हुए हमले में जाधव के घर की एक कार और खिड़की के शीशे क्षतिग्रस्त हो गए। इस घटना के समय जाधव की पत्नी और दो बेटे घर के अंदर मौजूद थे।
पुलिस अधिकारी ने कहा कि 21 अक्तूबर को औरंगाबाद में कन्नड से निर्दलीय के रूप में चुनाव लड़ रहे जाधव ने एक रैली में पूर्व कांग्रेस मंत्री अब्दुल सत्तार के शिवसेना में जाने और पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे को लेकर कथित तौर पर कुछ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी।
बता दें कि अब्दुल सत्तार जिले में सिल्लोड विधानसभा क्षेत्र से शिवसेना के उम्मीदवार हैं।