शिवसेना नेता विशाल धनवाड़े ने टिकट न मिलने पर पार्टी से दिया इस्तीफा

0
83
vishal dhanawade


मुंबई। महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों की तारीखों के एलान के बाद से ही दल-बदल और स्वतंत्र उम्मीदवार के तौर पर लड़ने का दौर शुरू हो गया है। कभी कांग्रेसी नेता उनका दामन छोड़कर शिवसेना में जा रहे हैं, तो कभी भाजपा में शामिल हो रहे हैं।
वहीं, शिवसेना के बागी नेता विशाल धनावड़े ने विद्रोही तेवर दिखाते हुए पार्टी के 300 कार्यकर्ताओं के साथ पार्टी से इस्तीफा दे दिया। धनावड़े पुणे के कस्बा पेठ निर्वाचन क्षेत्र से एक स्वतंत्र उम्मीदवार के तौर पर चुनावी मैदान में उतरने जा रहे हैं।

धनावड़े की तरफ से यह बागी तेवर इसलिए अख्तियार किया गया क्योंकि शिवसेना ने उन्हें टिकट नहीं दिया था। वह अब एक स्वतंत्र उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ेंगे।

LEAVE A REPLY