राजा महेंद्र सिंह के नाम पर बनेगा विश्वविद्यालय, सरकार देगी जमीन और पैसेः सीएम योगी

0
101
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ


अलीगढ़। अलीगढ़ के इगलास विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी राजकुमार सहयोगी के समर्थन में शुक्रवार सुबह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोंडा पहुंचे। यहां वो लग्समा इंटर कॉलेज के मैदान में कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे।
इंटक कॉलेज के मैदान में जनता को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने देश को केवल अराजकता दी, भ्रष्टाचार दिया, लेकिन अब मोदी है तो सबकुछ मुमकिन है। उन्होंने सरकार के अनुच्छेद 370 के फैसले पर कहा कि 370 आतंकवाद और अलगाववाद की जननी थी। जो काम 70 साल में कांग्रेस, सपा और बसपा नहीं कर पाई, वो पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने कर दिखाया।

उन्होंने कहा कि इस फैसले के बाद बाबा साहेब अंबेडकर और श्यामा प्रसाद मुखर्जी का सपना पूरा हुआ है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इस बार गन्ने की खेती से पहले चैधरी चरण सिंह की याद में रमादा चीनी मील की उद्घाटन किया जाएगा।

सीएम योगी ने कहा कि सरकार अलीगढ़ में राजा महेंद्र सिंह के नाम पर एक विशाल विश्वविद्यालय का निर्माण करेगी। इसके लिए जमीन और पैसे की जिम्मेदारी उत्तर प्रदेश सरकार की होगी। उन्होंने लोगों से इगलास विधानसभा सीट के लिए भाजपा प्रत्याशी राजकुमार सहयोगी का समर्थन करने के लिए आग्रह किया।

LEAVE A REPLY