केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद बोले- बिना नोटिस दिए पाकिस्तान ने भारत से डाक मेल सेवा बंद की

0
75
केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद बोले- बिना नोटिस दिए पाकिस्तान ने भारत से डाक मेल सेवा बंद की

केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने कहा कि पाकिस्तान ने भारत से डाक मेल सेवा बंद की. प्रसाद ने साथ ही कहा कि पाकिस्तान का डाक मेल सेवा बंद करने का एकतरफा निर्णय अंतरराष्ट्रीय नियमों का सीधा उल्लंघन है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने यह फैसला भारत को बिना नोटिस दिए किया है. केंद्रीय मंत्री ने यह जानकारी दिल्ली में एक समारोह के दौरान दी. वहीं, पाकिस्तान को वैश्विक आतंकवाद का केंद्र बताते हुए भाजपा महासचिव राम माधव ने सोमवार को कहा कि भारत का पड़ोस अब केवल उसकी समस्या नहीं है बल्कि वैश्विक चुनौती बन गया है.

राम माधव ने कहा कि लोकतांत्रिक दुनिया को साथ में आना चाहिए तथा पाकिस्तान को आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए बाध्य करना चाहिए जो एक वैश्विक समस्या बन गया है. भारत और पाकिस्तान के बीच संबंधों तथा दोनों देशों के बीच संवाद की गुंजाइश के बारे में पूछे जाने पर माधव ने कहा कि पिछले सात दशक में रिश्तों में उतार-चढ़ाव रहे हैं. उन्होंने कहा कि भारत को पाकिस्तान के साथ दोस्ताना संबंध रखने में निश्चित रूप से खुशी होगी लेकिन सबसे पहले उसे सीमापार आतंकवाद के प्रमुख मुद्दे पर ध्यान देना होगा.

LEAVE A REPLY