उमा भारती ने शुरू की गंगा पैदल यात्रा

0
71
उमा भारती ने शुरू की गंगा पैदल यात्रा, कहा- पैदल और डोली की मदद से अब तक पूरा किया 60 किमी का सफर

नई दिल्ली: बीजेपी नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती इन दिनों पैदल गंगा यात्रा पर हैं. इस यात्रा की शुरुआत उमा भारती ने गंगोत्री से की थी. अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए वह अपनी यात्रा की जानकारी लोगों के साथ साझा कर रही हैं. इसी कड़ी में उमा भारती ने सोमवार को कई ट्वीट किए, जिनमें उन्होंने यात्रा के दौरान अपने अनुभवों के बारे में बताया. उमा भारती ने ट्वीट किया कि 19 अक्टूबर को मैंने गंगोत्री से अपने गंगा प्रवास शुरू करने की सूचना दी थी.

उसके बाद मैं दो दिन तक घाटी में थी. घाटी गहरी होने के कारण मोबाइल के सिग्नल नहीं मिल रहे थे. उन्होंने लिखा कि भोपाल ऑफिस के जरिए जानकारी मिली है कि कुछ लोग मेरे साथ गंगा प्रवास पर रहने के लिए आना चाहते हैं, साथ ही कुछ लोगों ने मेरे प्रवास की व्यवस्थाओं की चिंता व्यक्त की है. सोशल मीडिया के माध्यम से उमा भारती ने सभी सवालों के जवाब दिए.

LEAVE A REPLY