मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा-गुजरात में भाजपा को कोई खतरा नहीं, उसे वहां जीत मिलेगी।

0
94

पटना (एजेंसीज) : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि गुजरात में भाजपा को कोई खतरा नहीं है। उसे वहां जीत मिलेगी। जिस प्रांत के प्रधानमंत्री हैं, वहां के लोग अपने प्रधानमंत्री से अलग वोट नहीं करेंगे। कुछ भावना भी समझा कीजिए। वे सोमवार को मुख्यमंत्री लोक संवाद के बाद पत्रकारों के सवालों का जवाब दे रहे थे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि जैसे उत्तर प्रदेश चुनाव में बहुत पहले ही मेरी धारणा थी कि वहां क्या होने वाला है, इसी प्रकार गुजरात के बारे में भी मेरी दृढ़ धारणा है। मेरा आकलन है कि भाजपा को निश्चित रूप से ठीक से सफलता हासिल होगी। राहुल गांधी के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि गुजरात चुनाव के बाद आपलोग उन्हें क्या कहिएगा यह हमको अभी से समझ है।

मुख्यमंत्री ने एक बार फिर सभी तरह के चुनाव एक साथ कराने की वकालत की। उन्होंने कहा कि हर साल कहीं न कहीं चुनाव होता है। हर चुनाव को सेमीफाइनल मान लिया जाता है। इस पर तो रोक तब लगेगी जब सभी तरह के चुनाव एक साथ कराए जाएं। हालांकि यह तत्काल में संभव नहीं है। इसमें सभी की सहमति की जरूरत है। इसको लेकर संविधान में परिवर्तन करना हो तो उसे भी किया जाए।

LEAVE A REPLY