पाकिस्तानी मूल के आतंकी हाफिज सईद की रिहाई पर लखीमपुर खिरी में क्यों मनाया गया जश्न?

0
110

लखीमपुर खीरी (एजेंसीज) : खबर है कि मोस्ट वांटेड हाफिज सईद की रिहाई पर लखीमपुर खीरी में परसों जश्न मनाया गया। यहां पर हाफिज सईद की रिहाई पर जश्न मनाने के साथ ही शहर में कई जगह हरे रंग के झंडे भी लगवाए गए। मामला तूल पकडऩे पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर झंडे उतरवाए। हैरान करने वाली बात ये कि भारत में 26/11 के मुंबई हमले के गुनाहगार मोस्ट वांटेड हाफिज सईद का लखीमपुर खीरी से क्या लेना देना हो सकता है?

लेकिन सच यही है कि पाकिस्तानी मूल के आतंकी हाफिज सईद की वहां के सुप्रीम कोर्ट से रिहाई के बाद लखीमपुर शहर के मुहल्ला बेगमबाग व लक्ष्मीनगर में कुछ लोगों के जश्न मनाया व अपने घरों के बाहर हरा झंडा लगाया।  खबर फ़ैली तो प्रशासन में खलबली मच गई। वहाँ एक आरएसएस कार्यकर्ता के घर के सामने भी हरे झंडे लगाए गए तो बाद विवाद बढ़ गया।

झंडा उतरवाने के लिए कुछ लोग आगे बढ़े लेकिन झंडा लगाने वाला पक्ष सामने आ गया। दोनों पक्षों में जमकर कहासुनी हुई। विवाद बढऩे पर पूरे मामले की सूचना सदर कोतवाली पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर झंडे उतरवाए। आरोप यह भी है कि रात में आतंकी हाफिज सईद के समर्थन में एक धार्मिक स्थल के पास आतिशबाजी की गई और जमकर नारेबाजी भी हुई। मामले गंभीरता को देखते हुए डीएम आकाशदीप ने जांच के निर्देश दे दिए हैं।

LEAVE A REPLY