सरकार सैनिकों को सम्मान; वीरता पुरस्कार राशि हुई दोगुनी

0
119

नई दिल्ली (एजेंसीज) : सरकार ने वीरता पुरस्कारों के लिए दी जाने वाली राशि को बढ़ाते हुए दोगुना करने का निर्णय लिया है और युद्धकाल के सर्वोच्च वीरता पुरस्कार परमवीर चक्र विजेता को अब 10 हजार के बजाय 20 हजार रुपये राशि दी जायेगी। रक्षा मंत्रालय की अधिसूचना के अनुसार बढ़ी हुई राशि गत एक अगस्त से सभी पुरस्कार विजेताओं को दी जाएगी चाहे उनका रैंक कुछ भी हो। इन विजेताओं को यह राशि हर माह दी जाती है। यह राशि शहीद वीरता पुरस्कार विजेता की पत्नी को तथा अविवाहित विजेता के माता-पिता को दी जाती है।

शांति काल में दिए जाने वाले सर्वोच्च वीरता पुरस्कार अशोक चक्र विजेता को अब 6 के बजाय 12000 रुपये की राशि प्रदान की जायेगी। इसी तरह महावीर चक्र विजेता और कीर्ति चक्र विजेता को क्रमश 10 हजार तथा 9 हजार रूपये की राशि दी जायेगी। वीर चक्र विजेता को 7000 रूपये तथा शौर्य चक्र विजेता को 6000 रूपये की राशि मिलेगी। सेना पदक, नौसेना पदक और वायु सेना पदक विजेता को हर महीने दो हजार रूपये की राशि दी जाएगी। वीरता पुरस्कार विजेताओं को दी जाने वाली राशि में इससे पहले वर्ष 2012 में बढ़ोतरी की गई थी।

LEAVE A REPLY