जल्द सस्ता होगा पेट्रोल, सरकार ला रही है ये ‘खास’ योजना

0
98

नई दिल्ली (एजेंसीज) : केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने शनिवार को कहा कि सरकार जल्द ही पेट्रोल में 15 फीसदी मेथनॉल मिलाने की नीति की घोषणा करेगी। इससे पेट्रोल सस्ता होगा और प्रदूषण घटाने में मदद मिलेगी। मुंबई में एक कार्यक्रम के दौरान गडकरी ने कहा कि संसद के आगामी सत्र में मैं इस नीति की घोषणा करूंगा। उन्होंने कहा मेथनॉल कोयले से तैयार होता है और इसकी लागत महज 22 रुपये प्रति लीटर है। वहीं पेट्रोल की मौजूदा कीमत 80 रुपये प्रति लीटर है।

चीन 17 रुपये प्रति लीटर के आधार पर कोयले के इस बाइप्रोडक्ट को तैयार कर रहा है। गडकरी ने कहा कि ऐसा करने से न केवल पेट्रोल के दाम कम होंगे बल्कि इससे प्रदूषण भी कम होगा। उन्होंने कहा कि मुंबई के आसपास की कंपनियां मेथनॉल का उत्पादन कर सकती हैं। गडकरी ने कहा कि स्वीडन की दिग्गज ऑटो कंपनी वोल्वो ने देश की आर्थिक राजधानी के लिए एक विशेष इंजन बनाया है, जो मेथनॉल से चलता है। वह लगभग 25 बसों को मेथनॉल से चलाने का प्रयोग करने जा रहे हैं।

LEAVE A REPLY