जयपुर : कड़वे प्रवचन के लिए पहचाने जाने वाले जैन मुनि तरुण सागर ने ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट के लिए बाड़ा पदमपुरा की भूमि अवाप्ति योजना के लिए बुलाई गई पत्रकार वार्ता में कहा कि दो बच्चों का कानून हिंदू और मुसलमानोंं पर समान रूप से लागू होना चाहिए। दो से ज्यादा बच्चों पर कानूनी रोक लगाई जानी चाहिए। चाहे वह हिंदू हो या मुस्लिम। यदि कोई उस कानून की खिलाफत करे तो उसे सभी सुविधाओं से वंचित कर देना चाहिए।
जैन मुनि ने कहा देश के लिए आबादी विस्फोटक हो गई है। उन्होंने कहा कि तुष्टिकरण की नीति की वजह से आज मुसलमानों की जनसंख्या लगातार बढ़ रही है. कोई भी राजनीतिक दल इसमें दखल नहीं देना चाहता, इसलिए देश में दो बच्चे पैदा करने के कानून नहीं बनाया गया. सभी जातियों के लिए तो बच्चे का कानून देश में अनिवार्य करना चाहिए.