कालापानी लीपुलेख भारत का है नेपाल का दावा बेमतलब और फिजूल

0
286

बीते 31 अक्टूबर को भारत सरकार ने जम्मू और कश्मीर और लद्दाख़ को केंद्र शासित प्रदेश बनाने के के बाद औपचारिक रूप से देश का एक नक़्शा जारी किया। इस नक़्शे में उत्तराखंड और नेपाल के बीच स्थित कालापानी और  लिपु लेख इलाक़ों को स्वाभाविक रूप से भारत के अंदर दिखाया गया है। इसमें कुछ भी नया नहीं है। नया केवल जम्मू-कश्मीर और लद्दाख़ को एक राज्य के बजाये दो केंद्रीय प्रशासित इलाक़े दिखाए गए हैं। लेकिन नेपाल का दावा है कि ये इलाक़े इसके हैं।

नेपाल के इस दावे में तनिक भी सच्चाई नहीं हैं। नेपाल के दावे को बेमतलब और फिजूल कहा जाय तो गलत न होगा। हालांकि नेपाल के विदेश मंत्रालय ने बकायदा एक प्रेस रिलीज़ लारी कर कहा, “नेपाल सरकार बहुत स्पष्ट है कि कालापानी नेपाल का क्षेत्र है”।

परंतु भारत के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार का कहन है कि, “हमारे नक्शे में भारत के संप्रभु क्षेत्र का सटीक चित्रण है और पड़ोसी के साथ सीमा को संशोधित नहीं किया गया है। ”

उन्होंने कहा, “नए नक्शे में नेपाल के साथ भारत की सीमा को संशोधित नहीं किया गया है. नेपाल के साथ सीमा परिसीमन अभ्यास मौजूदा तंत्र के तहत चल रहा है. हम अपने करीबी और मैत्रीपूर्ण द्विपक्षीय संबंधों के साथ बातचीत के माध्यम से समाधान खोजने के लिए अपनी प्रतिबद्धता को एकबार फिर दोहराते हैं।”

इधर सर्वेयर जनरल ऑफ़ इंडिया के लेफ़्टिनेंट जनरल गिरीश कुमार के अनुसार इस साल का मैप पिछले सालों से केवल एक जगह अलग है और वो है जम्मू-कश्मीर और लद्दाख़ में क्यूंकि 31 अक्टूबर से ये दो केंद्रीय प्रशासित इलाक़े बन गए हैं

उनके अनुसार, “सीमा में एक मिलीमीटर का भी बदलाव नहीं किया गया है। जम्मू-कश्मीर और लद्दाख़ में जो चेंज हुआ है वही नया है बाक़ी नक़्शे में कोई बदलाव नहीं हुआ है। ”   

गिरीश कुमार ने आगे कहा कि जब भी कोई नया राज्य बनता है, जैसे कि 2014 में तेलंगाना बना, या कोई नया ज़िला बनता है तो “हमें मैप में दिखाना पड़ता है”।

लेकिन नेपाल का दावा है कि कालापानी और लिपु लेख को उसने तत्कालीन ईस्ट इंडिया कंपनी से एक समझौते के अंतर्गत हासिल किया था।

विदेश मंत्रालय के प्रेस रिलीज़ में नेपाल सरकार ने अपना पक्ष सामने रखा है।

उनके अनुसार, “कालापानी एक विवादित इलाक़ा है। इसे द्विपक्षीय रूप से हल करना होगा। एकतरफ़ा संकल्प नेपाल को स्वीकार्य नहीं है। नेपाल ऐतिहासिक दस्तावेज़ों और सबूतों के आधार पर कूटनीतिक रूप से इस मुद्दे को हल करने के लिए प्रतिबद्ध है। “

लेकिन सर्वेयर जनरल ऑफ़ इंडिया गिरीश कुमार कहते हैं, “ये हम ने एकतरफ़ा तरीक़े से नहीं प्रकाशित किया है. हम हर साल मैप निकालते हैं. आप 2018 या इससे पहले का मैप देख लीजिये. कालापानी भारत में नज़र आएगा.”  

नेपाल के अधिकारियों के अनुसार, ”भारत ने 1962 में चीन से हुए युद्ध के बाद अपनी सभी सीमा चौकियों को नेपाल के उत्तरी बेल्ट से हटा लिया था, लेकिन कालापानी से नहीं. और लेपु लेख को लेकर 2014 में विवाद उस समय शुरू हुआ जब भारत और चीन ने नेपाल के दावे का विरोध करते हुए लिपु लेख के माध्यम से द्विपक्षीय व्यापार गलियारे का निर्माण करने पर सहमति जताई थी. नेपाल ने ये मुद्दा चीन और भारत दोनों से उठाया था लेकिन इस पर कभी औपचारिक रूप से चर्चा नहीं हो सकी है.”

  

LEAVE A REPLY