कई दिन बाद केदारनाथ धाम में खिली धूप तो सोने सी चमक उठी चोटियां

0
96

रुद्रप्रयाग : करीब एक सप्‍ताह बाद शुक्रवार को केदारनाथ धाम में धूप खिली तो वहां मौजूद श्रद्धालुओं को अद्भुत नजारा देखने को मिला।

यहां बर्फ से ढकी ऊंची-ऊंची चोटियां सोने सी चमक उठीं। यह दृश्‍य देख श्रद्धालु रोमांचित हो उठे और इस दृश्‍य को अपने मोबाइल में कैद करने लगे।

वहीं अब केदारनाथ धाम के कपाट बंद होने में करीब दो सप्‍ताह का समय शेष है। ऐसे में धाम में भक्‍तों की अपार भीड़ पहुंच रही है। भक्‍त भगवान भोलेनाथ के जयकारों के साथ केदारनाथ पहुंच रहे हैं।

केदारनाथ धाम के कपाट भैयादूज पर्व पर 27 अक्टूबर को सुबह 8:30 बजे शीतकाल के लिए बंद होंगे। बदरीनाथ धाम के कपाट 19 नवंबर को दोपहर बाद 3:35 बजे शीतकाल के लिए बंद होंगे।

गंगोत्री धाम के कपाट परंपरा के अनुसार अन्नकूट पर्व पर 26 अक्टूबर को अभिजीत मुहूर्त एवं अमृत बेला में दोपहर 12 बजे बंद किए जाएंगे। वहीं, भैयादूज को ही यमुनोत्री धाम के कपाट भी बंद होने हैं। धाम के कपाट बंद करने का मुहूर्त सिद्धि योग एवं अभिजीत मुहूर्त में दोपहर 12:09 बजे तय किया गया।

LEAVE A REPLY