रुद्रप्रयाग। बाबा केदार के भक्त अब केदारनाथ में सभा मंडप से दर्शन कर पाएंगे और अपने भगवान को और नजदीक से देख पाएंगे। पहले धाम में मौजूद नंदी की प्रतिमा के पास से ही भक्तों को दर्शन करने की अनुमति थी। डीएम वंदना सिंह ने तीर्थपुरोहितों से इस संबंध में लंबी बात करने के बाद यह फैसला लिया है। आज से दर्शन शुरू हो गए हैं।
मुख्य पुजारी के स्वास्थ्य की प्रतिदिन होगी जांच
केदारनाथ के मुख्य पुजारी शिव शंकर लिंग की प्रतिदिन पूजा के बाद स्वास्थ्य जांच होगी। साथ ही धाम पहुंच रहे श्रद्धालुओं की थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी। डीएम वंदना सिंह ने सीएमओ को यात्रा ड्यूटी पर तैनात कर्मियों की सैंपलिंग करने के आदेश भी दिए हैं।
केदारनाथ व केदारघाटी में हेलीपैड पर प्रतिदिन की जाएगी जांच
डीएम ने बताया कि यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए केदारनाथ व केदारघाटी में हेलीपैड पर प्रतिदिन जांच की जाएगी। साथ ही स्वास्थ्य विभाग को यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग व ड्यूटी दे रहे कार्मिकों की सैंपलिंग करने को कहा गया है।
सोनप्रयाग-गौरीकुंड शटल सेवा का मानकानुसार संचालन व प्रत्येक वाहन चालक की प्रत्येक माह सैंपलिंग के लिए एआरटीओ को निर्देश दिए हैं। डीएम ने बताया कि गुप्तकाशी व सोनप्रयाग पार्किंग का निरीक्षण व वाहनों की संख्या के बारे में पर्यटन अधिकारी को निर्देश दिए हैं। सभी वाहन चालकों को मास्क अनिवार्य किया गया है। अन्यथा कड़ी कार्रवाई की जाएगी।