तीन महीने से बंद पड़ी है केदारनाथ हाईवे पर स्थित सुरंग
पर्यटकों और आम जनता को करना पड़ रहा है कई किमी का अतिरिक्त सफर तय
रुद्र्रप्रयाग मुख्य बाजार में लग रहा है घंटों तक जाम
केदारनाथ हाईवे पर रुद्रप्रयाग संगम बाजार में स्थित 60 मीटर सुरंग का ट्रीटमेंट कार्य तीन माह बाद भी पूरा नहीं हो पाया है। ऐसे में पर्यटकों एवं स्थानीय जनता को कई किमी का अतिरिक्त सफर तय करना पड़ रहा है। एनएच ने सुरंग के ट्रीटमंेट के लिये 45 दिन का समय मांगा था, लेकिन ट्रीटमेंट को चलते तीन माह का समय हो गया है।
केदारनाथ हाईवे पर रुद्रप्रयाग संगम बाजार में अंग्रेजों के जमाने में निर्मित 60 मीटर सुरंग का 21 मीटर का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया था। इस हिस्से का ट्रीटमेंट तीन महीने से पूरा नहीं हो पाया है। ऐसे में आम जनता को और पर्यटकों को 10 किमी का अतिरिक्त पैदल सफर करना पड़ रहा है। इसके अलावा सुरंग बंद होने के कारण रुद्रप्रयाग मुख्य बाजार में आये दिन घंटों तक जाम लग रहा है। सुरंग बंद होने से बद्रीनाथ से आने और जाने वाले वाहन रुद्रप्रयाग से होकर ही आवाजाही कर रहे हैं, जिससे जाम की समस्या पैदा हो रही है।
पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल ने कहा कि सुरंग बंद होने से ट्रैफिक संचालन में दिक्कतें आ रही हैं। उम्मीद है कि शीघ्र सुरंग का ट्रीटमेंट पूरा हो जायेगा।