रुद्रप्रयाग: मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार देहरादून, चमोली, नैनीताल, बागेश्वर, चंपावत और ऊधमसिंह नगर में गरज-चमक के साथ तीव्र वर्षा होने को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है।
वहीं पहाड़ों पर हो रही बारिश से नदियां विकराल हो गई हैं। रुद्रप्रयाग में अलकनंदा और मंदाकिनी नदी का जलस्तर चेतावनी रेखा को पार कर गया है।
कोटेश्वर महादेव मंदिर की गुफा के अंदर घुसा नदी का पानी
पवित्र श्रावण मास के दूसरे सोमवार को रुद्रप्रयाग में अलकनन्दा नदी के तट पर स्थित कोटेश्वर महादेव मंदिर की गुफा के अंदर पानी घुस गया है। जिस कारण आज गुफा के अंदर जलाभिषेक नहीं हो सका।
वहां तक पहुंचने वाले मार्ग में नदी का जल स्तर बढ़ने के कारण सुरक्षा के दृष्टिगत पुलिस, एसडीआरएफ, जल पुलिस मौजूद है। यहां तक पहुंच रहे श्रद्धालुओं को पुलिस द्वारा इस सम्बन्ध में निरन्तर जानकारी दी जा रही है। पहुंच मार्ग पर चैन लगाकर नदी की ओर जाने से प्रतिबन्धित किया गया है।
चार धाम यात्रियों से अभी यात्रा पर न आने की अपील
उत्तरकाशी पुलिस अधीक्षक अर्पण यदुवंशी ने चारधाम यात्रा पर आने वाले सभी तीर्थ यात्रियों से अपील है कि फिलहाल कुछ समय अपनी यात्रा को स्थगित करें। सितम्बर के बाद मौसम यात्रा के अनुकूल होने पर यात्रा प्लान करें। चारधाम यात्रा अभी अक्टूबर-नवंबर तक चलेगी।
पहाड़ों पर यात्रा के लिये यह समय अत्यधिक जोखिम भरा है। भू-स्खलन, भू-धंसाव आदि की घटनाएं होती रहती हैं। उन्होंने अपील की कि कृपया कुछ समय यात्रा स्थगित कर वर्षा काल के बाद यात्रा प्लान करें।
छह जिलों में IMD का भारी बारिश का अलर्ट, चारधाम यात्रा बाधित
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार देहरादून, चमोली, नैनीताल, बागेश्वर, चंपावत और ऊधमसिंह नगर में गरज-चमक के साथ तीव्र वर्षा होने को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है।
चमोली में रुद्रप्रयाग-कर्णप्रयाग के मध्य राजमार्ग पर कमेडा में मलबा आने से भारी नुकसान हुआ है। कमेडा में करीब 200 मीटर हाईवे भूस्खलन ने साफ हो गया है।