बाबा केदार के दर पर दो घण्टे बिताएंगे मोदी,जनता को भी करेंगे संबोधित

0
172

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केदारनाथ धाम में लगभग दो घंटे तक रहेंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री पुनर्निर्माण के तहत पूरे हो चुके कार्यों का लोकार्पण व दूसरे चरण के कार्यों का भूमि पूजन व शिलान्यास भी करेंगे। साथ ही वे केदारनाथ से जनता को संबोधित भी करेंगे। पीएम मोदी आगामी 5 नवंबर को केदारनाथ पहुंच रहे हैं। प्रधानमंत्री के भ्रमण को लेकर अंतिम कार्यक्रम अब तक शासन-प्रशासन को नहीं मिला है लेकिन बताया जा रहा है कि पीएम दो घंटे तक धाम में रहेंगे। वे जनता को भी संबोधित करेंगे। बृहस्पतिवार को मुख्य सचिव डॉ. एसएस संधू के नेतृत्व में शासन-प्रशासन के अधिकारी केदारनाथ में जरूरी व्यवस्थाओं को लेकर चर्चा कर खाका तैयार कर चुके हैं। रुद्रा प्वाइंट से ध्यान गुफा तक लगभग पांच किमी क्षेत्र को पूरी तरह से सुरक्षा छावनी में तब्दील कर दिया जाएगा।

साथ ही अन्य सोनप्रयाग से केदारनाथ तक भी सुरक्षा समेत अन्य व्यवस्थाएं दुरुस्त की जा रही हैं। 2 नवंबर तक सभी अधिकारियों को धाम पहुंचने के निर्देश दिए गए हैं। जिलाधिकारी मनुज गोयल ने बताया कि प्रधानमंत्री के भ्रमण को लेकर केदारनाथ में सुरक्षा, स्वास्थ्य, संचार समेत अन्य व्यवस्थाओं को तय समय में दुरुस्त कर लिया जाएगा। केदारनाथ में मौजूद यात्रियों को किसी प्रकार की कोई दिक्कत न हो इसके लिए भी बेहतर से बेहतर इंतजाम किए जा रहे हैं।

LEAVE A REPLY