गोपेश्वर। श्रीनगर गढ़वाल स्थित सिद्धपीठ धारी देवी मंदिर में मंगलवार को आस्ट्रेलियन महिला के साथ शादी रचाने वाले बाबा सिद्धनाथ महाराज बर्फानीदास अब घिंघराण स्थित कुटिया में लौट आए हैं। उनकी आस्ट्रेलियन पत्नी जूलिया बून (अब माता रिषवन) भी उनके साथ कुटिया में रह रही हैं।
स्थानीय लोगों ने बताया कि बाबा ने घिंघराण स्थित टैक्सी स्टैंड के पास काफी लंबे समय से कुटिया बना रखी है। कुछ समय से उनकी कुटिया में एक आस्ट्रेलियन महिला रह रही थी। मंगलवार को बाबा ने श्रीनगर में धारी देवी मंदिर में उसके साथ शादी कर ली।
हिंदू रीति रिवाज से आस्ट्रेलियन महिला से शादी करने वाले बाबा के बारे में स्थानीय लोग बताते हैं कि बाबा काफी समय तक माणा गांव के पास भीम पुल के पास एक गुफा में रहते थे। वर्तमान में वह घिंघराण में ही कुटिया बनाकर रह रहे हैं। आस्ट्रेलियन महिला तलाकशुदा है और उसका छह साल का बेटा भी है जो उसी के साथ रहता है। ब्यूरो