रुद्रप्रयाग। केदारनाथ में हो रही भारी बर्फबारी के चलते योगी आदित्यनाथ का पिछले 6 घंटे से केदारनाथ में ही फंसे हुए हैं, उनके साथ राज्य के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत भी हैं। वहीं केदारनाथ में अभी मौसम ठीक होने की कोई उम्मीद नहीं है। लगातार बर्फबारी से मौसम और खराब होता जा रहा है। 2 घंटे तक यदि मौसम ठीक नहीं हुआ तो योगी को आज दूसरे दिन भी केदारनाथ में ही रुकना पड़ेगा।
केदारनाथ में कपाट बंद होने के बाद सीएम योगी को बदरीनाथ के लिए रवाना होना था, लेकिन मौसम खराब होने के कारण वह अभी छह घंटे बाद भी केदारनाथ में ही रुके हुए हैं। मौसम विभाग ने दो बजे दोपहर तक मौसम ठीक होने का अनुमान लगाया था, लेकिन मौसम सुबह से और खराब हो गया है। यदि आने वाले दो घंटे तक मौसम ठीक नहीं होगा तो फिर योगी को आज भी केदारनाथ में ही रहना पड़ेगा। योगी गढ़वाल मंडल विकास निगम के अतिथि गृह में ठहरे हुए हैं।
लंबे समय के बाद मिला केदारनाथ दर्शन का सौभाग्य : योगी
केदारनाथ पहुंचे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि लंबे समय के बाद उन्हें उत्तराखंड आने का सौभाग्य मिला है। कहा कि बाबा केदार का आदेश मिला तो वह आ गए। 11-12 वर्ष के बाद वह केदारनाथ यात्रा कर रहे हैं। पुनर्निर्माण कार्यों पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट है और उत्तराखंड सरकार ने इसे उसी के मुताबिक संवारा है।