विश्व प्रसिद्ध केदारनाथ धाम, तृतीय केदार तुंगनाथ धाम सहित पर्यटक स्थल चोपता, दुगलबिट्टा, चिरबिटिया आदि क्षेत्रों में बर्फबारी

0
361

द्रप्रयाग जिले में मौसम में परिवर्तन आने के बाद ठंड का भीषण प्रकोप है। विश्व प्रसिद्ध केदारनाथ धाम, तृतीय केदार तुंगनाथ धाम सहित पर्यटक स्थल चोपता, दुगलबिट्टा, चिरबिटिया आदि क्षेत्रों में बर्फबारी हो रही है। जनपद के पर्यटक स्थल चिरबिटिया में सीजन की पहली बर्फबारी हुई है। बर्फबारी से यहां का मौसम बेहद ठंडा हो गया है। लोग ठंड के कारण घरों के अंदर दुबके हुए हैं। इसके अलावा मिनी स्वीजरलैंड चोपता में बर्फबारी होने के बाद पर्यटकों का पहुचना शुरू हो गया है। चोपता पहले से ही नए साल के जश्न के लिए एडवांस में बुकिंग है। नए साल का जश्न मनाने के यंहा पहुँचने वाले पर्यटको को बर्फ का आंनद भी मिलेगा।

LEAVE A REPLY