सर्दियों में पानी की बनी है किल्लत, गर्मी के सीजन में क्यां होंगे हाल

0
185

रुद्रप्रयाग जिले के कई इलाकों में पानी का गंभीर संकट
पानी के लिए देर रात तक जागने को मजबूर हैं ग्रामीण
कई जगहों पर सड़क निर्माण से क्षतिग्रस्त हो गई है योजनाएं

रुद्रप्रयाग जिले के कई इलाकों में पानी की गंभीर समस्या बनी हुई है। स्थिति इतनी विकराल हो गई है कि ग्रामीण देर रात तक पानी की बूंद-बूंद के लिए परेशान हैं। जिले के भरदार पट्टी में पानी की ज्यादा ही समस्या है। इसके अलावा तल्लानागपुर, रानीगढ़, दशज्यूला, बछणस्यूं पट्टियों में पानी की किल्लत से जनता परेशान है।

बता दें कि ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फवारी और निचले क्षेत्रों में बारिश न होने के कारण प्राकृतिक जल स्त्रोत सूखने लगे हैं, जिस कारण ग्रामीण इलाकों में पानी का गंभीर संकट पैदा होने लगा है। ग्रामीण जनता पानी के लिए दर-दर भटक रही है। रुद्रप्रयाग जिले के भरदार क्षेत्र में पानी की समस्या आज की नहीं है। यहां वर्षो से लोग पानी के लिए मोहताज हैं। सर्दी का मौसम हो या फिर गर्मी का। ग्रामीण जनता पानी के लिए परेशान रहती है। भरदार क्षेत्र के लिए लस्तर पेयजल योजना भी आज तक धरातल पर उतर नहीं पायी है, जिस कारण जनता को भारी दिक्कतें उठानी पड़ रही हैं। भरदार पट्टी के रौठिया, जवाड़ी, सेम-स्वीली, दरमोला सहित अन्य जगहों पर पानी की किल्लत से ग्रामीण जनता परेशान है। ऐसे में अनुमान लगाया जा सकता है कि सर्दी के मौसम में ही ग्रामीण रात भर पानी के लिए परेशान हैं तो गर्मियों के सीजन में क्या हाल होते होंगे।

स्थिति इतनी विकराल बनी है कि जहां ग्रामीणों के पानी नसीब नहीं हो पा रहा है, वहीं मवेशी भी परेशान हैं। ग्रामीणों के साथ ही मवेशी भी पानी की बूंद-बूंद के लिए तरस गए हैं। पानी की समस्या के कारण महिलाओं और बच्चों को रात भर पेयजल श्रोत पर पानी भरना पड़ रहा है। पानी के संकट के कारण उनके सभी दैनिक कार्य प्रभावित हो गए हैं। पानी न होने से गांव से कई परिवारों ने पलायन कर दिया है। जल्द पानी की समस्या से निजात नहीं मिली तो पूरा गांव खाली हो जाएगा। देर रात तक पेयजल स्रोतों पर पानी भरने से जंगली जानवरों का भी खतरा बना रहता है। इसके साथ ही जिले के कई इलाकों में सड़क निर्माण का कार्य भी चल रहा है, जिस कारण पेयजल योजना क्षतिग्रस्त हो रखी हैं और ग्रामीणों को पानी के लिए परेशान होना पड़ रहा है।

जिलाधिकारी ने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत जिले में कार्य किया जा रहा है। ग्रामीणों को कनेक्शन दिए जा रहे हैं और इसके बाद स्त्रोत से पानी की सप्लाई घर-घर में की जायेगी। कहा कि जहां पानी की ज्यादा ही समस्या होगी, वहां टेंकरों के जरिये भी सप्लाई किया जायेगा।
बाइट 3 – मनुज गोयल, जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग

LEAVE A REPLY