सीआरपीएफ जवान समेत दो लोग कोरोना पॉजिटिव

0
367

रुद्रप्रयाग । पहाड़ में सीआरपीएफ जवान समेत दो और लोग कोरोना पॉजिटिव आए हैं। बेस अस्पताल श्रीनगर गढ़वाल में दो कोरोना पॉजिटिव पहले ही भर्ती हैं। सीआरपीएफ जवान के स्वजन भी एहतियातन आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किए हैं।

छुट्टियों पर घर आए सीआरपीएफ जवान की जांच में कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर गुरुवार को उसे बेस अस्पताल के कोरोना वार्ड में भर्ती किया गया। उसकी पत्नी, दो बच्चों और एक भतीजे के साथ ही माता को एहतियातन बेस अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर उनकी भी कोरोना जांच के लिए सैंपल लिए हैं। श्रीनगर तहसीलदार और सिटी रेस्पांस टीम के प्रभारी सुनील राज ने कहा कि संबंधित सीआरपीएफ जवान के आवास को सैनिटाइज भी कराया है। छुट्टी पर चौरास मोटर पुल के समीप एनएच के पास अपने आवास पहुंचने पर जवान ने स्वयं को होम क्वारंटाइन भी किया हुआ था।

 

उधर, रुद्रप्रयाग जिले में एक और कोरोना पॉजिटिव मामला सामने आया है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार जखोली ब्लॉक का 22 वर्षीय युवक 5 अगस्त को देहरादून से रुद्रप्रयाग को चला था, यहां पहुंचने पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने युवक का रैपिड एंटीजन टेस्ट किया। इसकी जांच रिपोर्ट में ही युवक पॉजिटिव पाया गया। युवक को बुधवार शाम ही कोटेश्वर स्थित कोविड अस्पताल के आइसोलेशन में शिफ्ट किया गया। युवक के साथ उनके 45 वर्षीय पिता का टेस्ट भी किया गया, जिनकी रिपोर्ट निगेटिव आई है। जिले में वर्तमान में 19 सक्रिय केस हैं। जबकि अब तक जिले में कुल 88 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।

LEAVE A REPLY