मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इंटरनेट मीडिया में चल रही एक खबर के आधार पर रुद्रप्रयाग के ऊखीमठ ब्लॉक के तुलंगा गांव निवासी कमल को आर्थिक सहायता देने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग को इस संबंध में जल्द उचित कार्रवाई करने को कहा है। शनिवार को रुद्रप्रयाग, ऊखीमठ के समाजसेवी विपिन सेमवाल ने इंटरनेट मीडिया में एक पोस्ट डाली थी। जिसमें उन्होंने तुलंगा गांव निवासी कमल की बेबसी का जिक्र किया था। पोस्ट के अनुसार कमल एमए, बीएड हैं। कुछ समय पूर्व वह बीमार हो गए। इससे उनके पांव कमजोर हो गए।
बीते चार साल से वह अस्थायी तंबू में अपनी मां के साथ रह रहे हैं। उनका एक खेत था जिसे बेचकर उन्होंने दो कमरे तो खड़े कर लिए लेकिन छत डालने को पैसे पूरे नहीं हुए। तब से ही अस्थायी तंबू में रह रहे हैं। सेमवाल ने पोस्ट में आमजन से कमल के सहयोग की अपील की थी।