रुद्रप्रयाग। भारतीय थल सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत केदारनाथ पहुंचे और यहां उन्होंने पूजा-अर्चना की। इसके बाद वह बदरीनाथ धाम के लिए रवाना हो गए। सेना प्रमुख के दौरे के मद्देनजर प्रशासन, मंदिर समिति व तीर्थ पुरोहितों द्वारा उनके धाम आगमन को लेकर जरूरी तैयारियां की गई हैं।
जानकारी के मुताबिक जनरल रावत आज सुबह 9.05 बजे केदारनाथ पहुंचे। हेलीपैड से मंदिर पहुंचने के बाद 9.20 बजे मंदिर में प्रवेश किया। उन्होंने करीब 30 मिनट पूजा-अर्चना की। इसके बाद उन्होंने बीकेटीसी, प्रशासन के अधिकारियों से बातचीत की।
उनकी पत्नी और अन्य सैन्य अधिकारी भी साथ में
इस दैरान उन्होंने मुख्य पुजारी केदार लिंग से भी धाम के बारे में जानकारी ली। जनरल रावत के साथ उनकी पत्नी और अन्य सैन्य अधिकारी भी मौजूद थे। इसके बाद जनरल रावत सुबह 10.30 बजे केदारनाथ से जोशीमठ के लिए रवाना हो गए। 11 बजे जनरल रावत जोशीमठ में सेना के हेलीपैड पर पहुंचे और यहां से धाम के लिए रवाना हो गए।
इधर, जनरल रावत के केदारनाथ दौरे को लेकर जिला प्रशासन ने पुलिस अधीक्षक, एसडीएम ऊखीमठ, सेक्टर अधिकारी केदारनाथ, कार्याधिकारी मंदिर समिति को जरूरी निर्देश दिए हैं। वहीं सेना प्रमुख के बदरीनाथ धाम पहुंचने पर सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए पुलिस बल तैनात किया गया है। बताया गया कि वह एक रात जोशीमठ प्रवास के बाद गुरुवार को वह गंगोत्री धाम जाएंगे।