रुद्रप्रयाग (संवाददाता): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तय कार्यक्रम के अनुसार केदारनाथ धाम पहुंच गए हैं। यहां वह विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास करेंगे। केदारपुरी में एसपीजी ने मोर्चा संभाला हुआ है। वहीं डीएम समेत तीन सौ से अधिक कर्मचारी केदारनाथ में डटे हैं।
सुबह करीब 8.55 बजे पीएम मोदी सेना के विशेष विमान से देहरादन स्थित जौलीग्रांट हवाई अड्डे पर पहुंचे। इसके बाद वह हेलीकॉप्टर से केदारनाथ को रवाना हुए। सुबह करीब पौने दस बजे उनका हेलीकॉप्टर केदारनाथ पहुंच गया। यहां पूजा अर्चना के साथ ही वह निर्माण कार्यों की जायजा लेने के साथ ही उनका लोकार्पण व शिलान्यस भी करेंगे।
उनके केदारनाथ पहुंचते ही मंदिर परिसर को जीरो जोन कर दिया गया। तीर्थयात्रियों को दर्शन के लिए मंदिर में प्रवेश पर रोक लगा दी गई। उनके जाने के बाद ही आमजन मंदिर में दर्शन कर सकेंगे।
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर प्रदेश के राज्यपाल डॉ केके पॉल, मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल, पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज सहित कई वरिष्ठ अधिकारियों ने स्वागत किया।
केदारनाथ के बाद वह बदरीनाथ धाम भी जा सकते हैं। इसके बाद वह देहरादून पहुंचकर दिल्ली के लिए वापस उड़ान भरेंगे। पीएम मोदी के कार्यक्रम के मद्देनजर पूरी केदारपुरी को छावनी में तब्दील कर दिया है। केदारनाथ मंदिर को 10 कुंतल गेंदे के फूल से सजाया जा रहा है।