ईवा आशीष श्रीवास्तव टिहरी की नई डीएम, मंगेश घिल्डियाल केंद्र में प्रतिनियुक्ति के लिए रिलीव

0
182

टिहरी। शासन ने 2010 बैच की आइएएस ईवा आशीष श्रीवास्तव को टिहरी का नया जिलाधिकारी बनाया है। जिलाधिकारी टिहरी मंगेश घिल्डियाल के केंद्र में प्रतिनियुक्ति के लिए रिलीव होने के बाद ईवा आशीष को यह पदभार दिया गया है।

सोमवार को अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने इस संबंध में आदेश जारी किए। आइएएस ईवा आशीष शासन में अपर सचिव सामान्य प्रशासन, अपर सचिव मुख्यमंत्री, अपर सचिव पेयजल, प्रबंधन निदेशक गढ़वाल मंडल विकास निगम और संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तराखंड का अतिरिक्त प्रभार देख रही थी। इसके अलावा अपर सचिव नागरिक उड्डयन व मुख्य कार्यकारी अधिकारी यूकाडा, आशीष कुमार चैहान को गढ़वाल मंडल निगम विकास निगम का अतिरिक्त पदभार दिया गया है।

तेजतर्रार आइएएस अधिकारी मंगेश को प्रधानमंत्री कार्यालय में तैनाती

टिहरी के जिलाधिकारी और 2012 बैच के तेजतर्रार आइएएस अधिकारी मंगेश घिल्डियाल को प्रधानमंत्री कार्यालय में तैनाती को हरी झंडी मिल गई है। केंद्र सरकार ने उन्‍हें पीएमओ में अनुसचिव पद पर नियुक्ति दी है। उनका कार्यकाल चार साल का होगा। मंगेश घिल्डियाल करीब चार म‍हीने पहले तक रुद्रप्रयाग जिले में जिलाधिकारी पद पर तैनात थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्‍ट केदारनाथ धाम पुननिर्माण कार्य में बतौर जिलाधिकारी उनकी कार्यशैली और क्षमता की काफी सराहना भी हुई थी। समझा जा रहा है कि इसी दौरान मंगेश घिल्डियाल प्रधानमंत्री कार्यालय की नजर में आ गए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्‍वयं केदारनाथ पुनर्निर्माण कार्यों का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए लगातार जायजा लेते रहे हैं। केदारनाथ धाम जाकर भी प्रधानमंत्री मोदी ने निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया है। मंगेश घिल्डियाल जिलाधिकारी के रूप में रुद्रप्रयाग जिले में काफी लोकप्रिय रहे हैं। उनकी छवि आम जनता से जुडे अधिकारी के रूप में रही है।

LEAVE A REPLY