टिहरी। पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय नरेंद्रनगर में 18 प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक और दो जिला कमांडेंट होमगार्ड्स का प्रशिक्षण पूरा हुआ। प्रशिक्षण में महिला वर्ग में रीना राठौर ने प्रथम, नताशा सिंह ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया, वहीं पुरुष प्रशिक्षुओं में अभिनव चौधरी ने प्रथम व स्वपनिल मुयाल ने द्वितिय स्थान प्राप्त किया। गुरुवार को मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत की उपस्थिति में पीटीसी में पासिंग आउट परेड का आयोजन किया गया।
लोक सेवा आयोग से चयनित 18 पुलिस उपाधीक्षक व दो जिला कमांडेंट होमगार्ड्स सहित कुल 20 प्रशिक्षुओं का साढ़े बारह माह का प्रशिक्षण पूरा किया। जिसमे सात महिलाएं और 11 पुरुष प्रशिक्षु शामिल है। एक प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक किसी कारणवश परेड में शामिल नहीं हो सका। प्रशिक्षण के सर्वोत्तम प्रदर्शन के लिए मुख्यमंत्री ने रीना राठौर को
स्वार्ड ऑफ ऑनर से सम्मानित किया। मुख्यमंत्री ने उत्तराखंड पुलिस की सुरक्षा चक्र साइबर हेल्पलाइन- 155260 पुस्तिका का विमोचन किया। पीएसी/आईआरबी पीटीसी में ऑडिटोरियम का निर्माण, साइबर क्राइम को रोकने के लिए कोर्स शुरू करवाने, पुलिस प्रशिक्षण संस्थान में कार्यरत प्रशिक्षकों को न्यायोचित प्रहशिक्षण भत्ता दिलाए जाने की घोषणा की।
इस दौरान कैबिनेट मंत्री सबोध उनियाल, पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड अशोक कुमार, अपर पुलिस महानिदेशक पीएसी डॉ पीवीके प्रसाद, जिलाधिकारी इवा आशीष श्रीवास्तव, एसएसपी तृप्ति भट्ट, पुलिस महानिरीक्षक प्रशिक्षण पूरण सिंह रावत, निदेशक पीटीसी राजीव स्वरूप के अलावा पुलिस विभाग के अन्य अधिकारी एवं प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षकों के परिजन उपस्थिति थे।