टिहरी। ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे नरेंद्रनगर में यातायात के लिए बाधित हो गया है। यहां कार संख्या यूके 07 टीबी 6383 के ऊपर पहाड़ी से एक बोल्डर गिर गया। हादसे में वाहन चालक घायल है।
हाईवे पर बुधवार सुबह नौ बजे नरेंद्रनगर पुरानी चुंगी के पास ऑल वेदर रोड कटिंग के दौरान भारी भूस्खलन हो गया। इस दौरान एक मारुति सिलेरियो कार के ऊपर पहाड़ी से बोल्डर गिर गए। कार में तीन लोग सवार थे। जिसमें वाहन चालक कुलदीप (37) पुत्र रामनाथ चादमारी गढ़ीकैंट देहरादून को चोटें आई हैं।
उसे श्रीदेव सुमन संयुक्त चिकित्सालय नरेंद्रनगर में उपचार लिए भर्ती कराया है। हाईवे फिलहाल यातायात के लिए बाधित है। बताया गया कि कार देहरादून से नई टिहरी आ रही थी। गनीमत रही की बोल्डर कार के बोनट पर गिरा। वरना कोई बड़ी अनहोनी हो सकती थी।
वैगनआर कार खाई में गिरी, दो की मौत
वहीं चंपावत जिले के मंच तामली मोटर मार्ग में चतुरबोट के पास एक वैगनआर कार खाई में गिर गई। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है। मंगलवार की रात में यह हादसा हुआ। पुलिस ने शवों को खाई से निकाल पोस्ट मॉर्टम के लिए भेजा है। मृतकों का नाम पूरन नाथ और मनोज सिंह है।