टिहरी। जनपद टिहरी गढ़वाल के प्रमुख पर्यटन स्थल कैंपटी फॉल में अपराह्न बाद बारिश के चलते पुलिस ने पर्यटकों की आवाजाही बंद कर दी।
वहीं, कोरोना जांच रिपोर्ट, होटल बुकिंग और स्मार्ट सिटी पोर्टल पर पंजीकरण के बिना पहुंचे 4 वाहनों के 17 पर्यटकों को वापस भेजा गया। इस दौरान कोरोना गाइडलाइन के उल्लंघन पर 18 पर्यटकों के चालान भी किए गए।
थानाध्यक्ष कैंपटी नवीन चंद्र जुराल ने बताया कि कैंपटी में सुबह से लेकर तीन बजे तक पर्यटकों को झील और झरने तक जाने दिया गया, लेकिन तीन बजे के बाद बारिश के चलते फॉल में पानी बढ़ गया। इसके बाद पर्यटकों को झील और झरने में जाने से रोक दिया गया।
बताया कि सोशल डिस्टेंस के उल्लंघन पर 6, बिना मास्क 9, एमवी एक्ट में 2, पुलिस एक्ट में 1 चालान किया गया। कैंपटी में बृहस्पतिवार को 40 वाहनों से 165 पर्यटक पहुंचे।