टिहरी जिले के पहाड़ी क्षेत्र इस समय बर्फ की सफेद चादर से ढके हैं और निचले इलाके में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड रही है इंसान तो इंसान जानवर भी ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा ले रहे हैं
वीओ:-टिहरी जिले में सबसे ठंड नगर पंचायत घनसाली के मुख्य बाजार में पड़ती है घाटियों के बीच मे बसा घनसाली मुख्य बाजार में नवम्बर से फरवरी माह तक सूर्य देव के दर्शन नही हो पाते हैं जिस कारण बाजार में दिन के समय भी पाला गिरता है जिस कारण यहां ठंड अधिक होती है लोग सुबह से श्याम तक अलाव के सहारे जिंदगी काटने को मजबूर हैं इतना ही नही जानवरों का भी ठंड से बुरा हाल है जहां पर इंसानी जिंदगी अलाव के सहारा ले रहे हैं वहीं जानवर भी इंसानी जिंदगियो के बीच घुस कर ठंड से बचने की जत्तोजहन में लगे नजर आ रहे हैं तीन माह की ठंड घनसाली मुख्य बाजार के लोगों के लिए मुश्किलें पैदा कर देती हैं बाजार में जगह जगह अलाव ही अलाव नजर आते हैं