जिला पंचायत अध्यक्ष सोना सजवाण ने भव्य भेड़ कौथीग मेंले में किया प्रतिभाग, महिलाओं के साथ किया झुमैलो नृत्य, बोली– सांस्कृतिक विरासत को संजोए रखने की जरूरत

0
182

टिहरी।  भिलंगना ब्लॉक के सीमांत गंगी गांव में भगवान सोमेश्वर महादेव जी के प्रांगण में भव्य भेड़ कौथीग मेंले का आयोजन किया गया। जिसमे जिला पंचायत अध्यक्ष सोना सजवाण भी सम्मिलित हुई । साथ ही उन्होंने क्षेत्रीय भेष-भूषा ग्रहण कर ग्रामीण महिलाओं के साथ झुमैलो नृत्य  किया।

बता दें कि सीमांत गंगी गांव में हर तीसरे साल भेड़ कौथिग महोत्सव का आयोजन किया जाता है। मान्यता है कि भेड़ कौथीग मेले में गांव के इष्टदेव सोमेश्वर मंदिर के आगे पीछे भेड़ घुमाने पर पशुपालन और खेती – किसानी साथ ही समृद्धि आती है। इसी के तहत हजारों की संख्या में भेड़– बकरियों को मंदिर के आगे पीछे घुमाया गया । वहीं कार्यक्रम में मौजूद जिला पंचायत अध्यक्ष सोना  सजवाण ने ग्रामीण महिलाओं के साथ मिलकर क्षेत्रीय वेश भूषा पहनकर झुमैलो नृत्य किया। साथ ही उन्होंने प्रदेशवासियों को यह संदेश दिया है कि अपनी संस्कृति, वेशभूषा और बोली को ना छोड़े ।  सरकार को भी इसके लिए संरक्षण की पहल करनी चाहिए। गंगी की सांस्कृतिक विरासत को संजोए रखने की जरूरत है। इसी के तहत उनके द्वारा गंगी की वेश भूषा पहन कर कार्यक्रम में मौजूद होकर अपनी संस्कृति को बढ़ावा देने की एक छोटी सी मुहिम छेड़ी है।

गंगी गांव के लोगों का मुख्य व्यवसाय कृषि और भेड़ पालन है । जिसके चलते गांव में हर तीसरे साल भेड़ कौथिग मेले का अयोजन होता है । इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष सोना सजवाण और विधायक शक्ति लाल ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। 

वहीं सीमांत गंगी गांव की कुछ मूलभूत सुविधाओं संबंधित समस्याओं का संज्ञान लिया गया, सीमान्त गंगी गांव की कुछ मांगों को स्वीकृती भी प्रदान की।

इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक शक्ति लाल शाह , ब्लाक प्रमुख बसुमती घणाता , पूर्व प्रमुख विजय गूंसोला, जिंप सदस्य रघुवीर सजवाण , भजन रावत, राजेंद्र गुसाईं, अक्षित रावत, संजय बडोनी आदि  उपस्थित रहे ।

LEAVE A REPLY