टिहरीः 124 कोरोना संक्रमित में से 102 मरीज ठीक होकर लौटे घरः डीएम घिल्डियाल

0
254

नई टिहरी। टिहरी जिले के लिए राहत की बात है कि कोरोना संक्रमितों के डबलिंग रेट के दिन बढ़ गए हैं। जहां पहले ढाई दिन में जिले में मरीज दोगुने हो रहे थे, वहीं अब साढ़े 12 दिन में मरीज दोगुने हो रहे हैं। डीएम मंगेश घिल्डियाल ने कहा कि जिले में 124 संक्रमित मरीजों में से 102 मरीज ठीक होकर घर भेज दिए हैं।

जिला सभागार में डीएम मंगेश घिल्डियाल ने पत्रकारों से वार्ता में कहा कि जिले में कोरोना पॉजिटिव के मरीज पहले ढाई दिन में दोगुने हो रहे थे। अब साढ़े 12 दिन में दोगुने हो रहे हैं। ऐसे में यह राहत की बात है। इसी तरह भारत सरकार की गाइडलाइन के तहत अभी तक जिले में 102 मरीज स्वस्थ होकर घर भेजे जा चुके हैं। घर पर सभी सात दिन क्वारंटाइन रहेंगे।

उन्होंने बताया कि अभी तक 1150 निगेटिव केस सामने आए हैं। अगर सभी लोग शारीरिक दूरी और क्वारंटाइन का पालन करें तो जल्द ही जिला कोरोना मुक्त हो जाएगा। जनता की जागरूकता से हम कोरोना को कम्युनिटी में जाने से रोक सकते हैं। क्वारंटाइन सेंटर और आठ कंटेनमेंट जोन में आशा कार्यकर्ताओं से हर दिन की रिपोर्ट मांगी जा रही है। वहीं सभी का स्वास्थ्य परीक्षण कराया जा रहा है।

नरेंद्रनगर अस्पताल में लगेगा ऑक्सीजन प्लांट

डीएम मंगेश घिल्डियाल ने बताया कि नरेंद्रनगर में 60 बेड आक्सीजन सिलेंडर की सुविधा वाले तैयार किए गए हैं। यहां पर सांस की दिक्कत वाले मरीजों को रखा जाएगा। अभी बाहर से आक्सीजन सिलेंडर मंगाए जा रहे हैं ऐसे में नरेंद्रनगर में ही आक्सीजन प्लांट बनाने की तैयारी की जा रही है। जल्द ही वहां पर आक्सीजन प्लांट बना दिया जाएगा। जिससे हम जिले में ही सिलेंडर उपलब्ध हो सकेंगे।

उल्लंघन पर करें शिकायत

डीएम ने बताया कि अगर क्वारंटाइन में रहने वाला कोई व्यक्ति उल्लंघन करता है और बाहर घूमता है तो कोई भी 7983340807 पर शिकायत दर्ज करा सकता है। शिकायत के बाद उक्त के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की जाएगी। क्वारंटाइन सेंटर में प्रवासियों को भी धैर्य के साथ रहने के निर्देश दिए गए हैं।

LEAVE A REPLY