टिहरी के तिनगढ़ में भूस्खलन ने मचाई तबाही, राहत शिविर में रहने को मजबूर लोग

0
297

Landslide wreaks havoc in Tingarh village of Tehri people live in relief camps Uttarakhand News in hindi

उत्तराखंड के टिहरी जिले के तिनगढ़ में भूस्खलन ने मचाई तबाही से लोग बेघर हो गए। यहां तिनगढ़ गांव के 90 परिवार आपदा राहत शिविर में रह रहें हैं। लोगों की मांग है कि उनका जल्द से जल्द विस्थापन किया जाए।

आपदा प्रभावित तोली गांव के भी 80 परिवारों ने अपना घर छोड़ दिया है। वहीं सात परिवारों ने आपदा राहत शिविर में शरण लें रखी हैं।

LEAVE A REPLY