टिहरी के देवप्रयाग के पास कार खाई में गिरी, शिक्षक दंपती की मौके पर मौत

0
266

टिहरी। टिहरी जनपद के देवप्रयाग के पास कुंडाधार में कार खाई में गिरने से शिक्षक दंपती की मौके पर मौत हो गई। शिक्षक दंपती पौडी गढ़वाल से देहरादून जा रहे थे। देवप्रयाग से 10 किमी आगे पौड़ी जिले के कुंडाधार में मंगलवार सुबह एक कार लगभग दो सौ मीटर खाई में जा गिरी। दुर्घटना में सवार शिक्षक दंपती की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर थाना प्रभारी बाह बाजार देवप्रयाग संदीप लोहान पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे।

मृतक दंपती की पहचान रविंद्र सिह (48 वर्ष) पुत्र रणजीत सिह और उनकी पत्नी सुषमा (44 वर्ष) के रूप में हुई। थाना प्रभारी ने बताया कि दुर्घटना के समय महिला कार चला रही थी। ग्राम प्रधान उज्याड़ी ने भी पुलिस को बताया कि महिला सुषमा कुछ दिनों से कार चलना सीख रही थी। मिली जानकारी अनुसार सुषमा पौडी जिला स्थित प्राथमिक विद्यालय ल्वली बड़गांव में प्रधानाध्यापिका थी, जबकि रविंद्र सिह जूनियर हाईस्कूल देहलचौरी बाड़ा में शिक्षक थे।

LEAVE A REPLY